भारत ने पाक से छीना MFN का दर्जा, पुलवामा हमले के बाद लिए गए यह 5 बड़े फैसले

after-pulwama-attack-india-takes-back-most-fevered-nation-statues-from-pakistan

नई दिल्ली| जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों की शाहदत के बाद पूरा देश आक्रोश में है| वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पडोसी मुल्क को कड़ी चेतावनी देते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बालों को पूरी आजादी दे दी है| वहीं हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (सर्वाधिक तरजीही देश) का दर्जा छीन लिया है।  इस हमले को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) का दर्ज छीन लिया जाएगा| इससे पाकिस्तान पर असर हो सकता है। भारत अब पाकिस्तान के साथ व्यापार पर लगाम लगाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सालाना 18 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होता है। अब पाकिस्तान के लिए भारत कई तरह के सामान के लिए अपना बाजार बंद कर सकता है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भी रणनीति कूटनीति अपनाई जाएगी|  CCS की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल हुए| इस बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं|


About Author
Avatar

Mp Breaking News