आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लोगों से की जुडऩे की अपील

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने मंगलवार दोपहर को खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और लोगों से जुडऩे की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’। हालांकि पीएम देशवासियों से किस मुद्दे पर बात करेंगे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

माना जा रहा है कि आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए पीएम मोदी देश की जनता से एक बार फिर अपील कर सकते है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी अब से पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। वे लगातार लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील करते आए हैं। हाल ही में पिछले दिनों उन्होंने कोरोना से लडऩे के लिए एक नया मंत्र दिया था कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। अच्छी खबर यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस की संख्या तेजी से घटी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Neha Pandey