शिक्षक पात्रता परीक्षा: अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, NCTE ने लिया यह अहम फैसला

NCTE

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने शिक्षको बनने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है।जहां नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एवं अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षा मामलों में 7 साल की बाध्यता को खत्म कर दिया है। इसे खत्म करने के साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के प्रमाण पत्र केवल 7 वर्षों के लिए नहीं बल्कि जीवन भर के लिए वैध होंगे और इन में सफल होने वाले अभ्यर्थी हमेशा सरकारी शिक्षक बनने के लिए योग्य माने जाएंगे।

दरअसल बुधवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने सीटेट के लिए बड़ा फैसला लिया है। जहां विद्यार्थियों को 7 साल में टीईटी (TET) पास करने की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार ने 7 साल की बाध्यता को समाप्त करते हुए सीटेट पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जीवन भर के लिए मान्य कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi