MP: ‘नया सवेरा’ कहलाएगी शिवराज की संबल योजना, अपात्र होंगे बाहर

Congress-govt-renamed-Shivraj's-Sambal-Yojna-in-mp

भोपाल।

शिवराज सरकार में शुरु हुई संबल योजना एक बार विवादों में घिर गई है। कमलनाथ सरकार ने इसमें घोटाले की आशंका जाहिर की है। श्रम मंत्री सिसोदिया ने इस योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि घोटालों से संबल योजना मलन योजना हो गई है इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संबल योजना का नाम बदलकर  ‘नया सवेरा’ कर दिया गया है।मंत्री ने कहा कि 2 करोड़ 20 लाख संबल योजना में पंजीकृत है इसमें करीब 40 फ़ीसद��� पंजीकृत फर्जी है, 15 दिन के अंदर संबल योजना के अपात्र लोगों को हटाया जाएगा। इसके लिए मुख्य सचिव ने डोर टू डोर सर्वे कराने के आदेश दिए है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News