श्योपुर में बीमारी से 11 बच्चों की मौत, कुपोषण की आशंका

Death-of-a-11-children-in-Sheopur-due-to-disease-fear-of-malnutrition

भोपाल। कुपोषण के लिए बदनाम प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य श्योपुर जिले में बीमारी से 11 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। जिले के विजयपुर और कराहल क्षेत्र में अब तक 11 कुपोषित बच्चों की मौत हो चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग मौत की वजह बीमारी बता रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने मृत बच्चों को कुपोषित बताया है। फिलहाल बच्चों की मौत की जांच की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त बीएम ओझा श्योपुर पहुँचें हैं|  कमिश्नर बीमारी से बच्चों की मौत होने के बाद हालात देखने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मोरावन, टिकटोली, सेसईपुरा, कलमी सहराना गांव का दौरा किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ओपी पाण्डेय ने कुपोषित बच्चों की मौत निमोनिया, उल्टी-दस्त, बुखार आदि बीमारियों से होने का दावा किया है। जबकि सीएमओ डॉ. एआर करोरिया ने कहा कि बच्चों की मौत की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी डॉक्टरों को बच्चों की मौत के कारण पता नहीं और महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानलेवा बीमारियों का भी पता लगा लिया। कुपोषण से मौत का मामला उजागर होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग बीमारियों को जिम्मेदारी ठहराने में जुट गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News