इस सीट पर दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर, एक राष्ट्रवाद तो दूसरे को विरासत का सहारा

ajay-singh-and-riti-pathak-future-on-sidhi-seat-

भोपाल। मध्य प्रदेश के पहले चरण में प्रदेश की छह सीटों पर चुनाव संपन्न हुए। इन छह सीटों से कई पर दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। इन छह में से पांच सीटों पर वर्तमान में भाजपा का क़ब्ज़ा है। केवल छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है।  सीधी लोकसभा क्षेत्र भी इनमें से एक है। यहां से बीजेपी ने वर्तमान सांसद रीती पाठक और कांग्रेस ने अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस बार सीधी में छह बजे तक 57.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। 2014 में इस सीट पर 57 फीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि, अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है। 

पीछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की रीती पाठक को 48.1% वोट मिल थे, जबकि कांग्रेस को इंद्रजीत कुमार को 37.2% वोट मिले थे। कांग्रेस के सामने इस बार पूरे 11 फीसदी वोट पाटने की चुनौती थी। पार्टी ने यहां से अजय सिंह को चुनावी रण में उतारा। वह हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पांच हजार से कम वोटों से हारे थे। वहीं, बीजेपी की रीती पाठक के खिलाफ इस बार क्षेत्र में काफी विरोध भी था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News