MP: गढ़ बचाने BJP ने झोंकी ताकत, आज शाह करेंगे ताबड़तोड़ सभाएं

bjp-president-amit-shah-three-election-rally-in-madhya-pradesh-

भोपाल| मध्य प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन अब स्तिथि बदल गई है| ज्यादातर सीटों पर बिगड़ते समीकरणों को साधने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है| सालों से गढ़ बन चुकी सीटों को बचाने दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का प्रदेश पर खासा फोकस है, इसीलिए शाह प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं| गुरूवार को शाह तीन सीटों पर सभाएं करेंगे| अमित शाह, राजगढ़ लोकसभा सीट के ब्यावरा में मंदसौर लोकसभा के मनासा में और देवास लोकसभा सीट के लिए आष्टा में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले शाह मध्यप्रदेश में मुरैना और खजुराहो लोकसभा सीट में रैली कर चुके हैं।  

2014 के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में जुटी पार्टी ने अब स्टार प्रचारकों का सहारा लिया है|  शाह की सभा से पहले बुधवार को पीएम मोदी ने भी इटारसी में जनसभा को संबोधित किया था। बता दें कि मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को छह सीटों पर वोट डाले गए थे। बाकी के बचे 23 सीटों पर 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। अमित शाह आज जिन तीनों लोकसभा सीटों पर रैलियों को संबोधित करेंगे 2014 में भाजपा ने इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News