बीजेपी प्रत्याशी साध्वी पर बड़ी कार्रवाई, आयोग ने लगाया 72 घंटे का बैन

election-commission-put-ban-on-sadhvi-pragya-thakur-for-72-hours

भोपाल। चुनाव आयोग ने भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार करने पर तीन दिन की रोक लगाई. यह रोक कल सुबह 6 बजे से लागू होगी. आयोग ने यह फैसला साध्वी के दिवंगत एटीएस चीफ हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद को लेकर दिए बयान पर लिया। 

गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे की शहादत को अपने द्वारा दिए गए श्राप का नतीजा बताते हुए कहा था, “उन दिनों मैं मुंबई जेल में थी। जांच आयोग ने सुनवाई के दौरान एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि जब प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन्हें छोड़ क्यों नहीं देते. तब हेमंत ने कई तरह के सवाल पूछे, जिस पर मैंने जवाब दिया कि इसे भगवान जाने. इस पर करकरे ने कहा कि ‘तो, क्या मुझे भगवान के पास जाना होगा’.”


About Author
Avatar

Mp Breaking News