मंत्री बोले-‘प्रज्ञा को निष्कासित करे बीजेपी, दर्ज हो देशद्रोह का मामला’

sadhvi-pragya-singh-called-nathuram-godse-as-patriot-in-mp

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोड़से को लेकर दिए गए बयान के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने इस बयान से किनारा कर लिया है, वहीं चौतरफा घिरी साध्वी ने माफी मांग ली हो, लेकिन कांग्रेस इसे ढा़ल बनाकर जमकर घेराव कर रही है। अब कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने साध्वी को बीजेपी से निष्काषित करने की बात कही है और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है| वहीं मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगर मालवा कलेक्टर से जो रिपोर्ट मांगी थी वह उन्होंने सौंप दी है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने प्रतिवेदन चुनाव आयोग को भेज दिया है। 

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान पांसे ने साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान को लेकर कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है जिसे पूरा देश राष्ट्रपिता के नाम से जानता हो उनके हत्यारे को देश भक्त दुर्भाग्यपूर्ण बोलना । चुनाव आयोग को मामला संज्ञान में लेना चाहिए  और साध्वी पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News