छिंदवाड़ा कलेक्टर की चुनाव आयोग में शिकायत, शिवराज बोले-‘लड़ाका हूँ, अन्याय नहीं सहूंगा’

shivraj-complaint-of-chhindwara-collector-in-election-commission-

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने परासिया में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी। जिसकी वजह से छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा शिवराज के निशाने पर आ गए है। प्रदेश भाजपा ने आज कलेेक्टर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की|  शिकायत में चुनाव प्रचार को प्रभावित करने का आरोप लगाया है| शिवराज ने आरोप लगाए कि कमलनाथ के इशारे पर प्रशासन ने हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी। 

छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत के बाद शिवराज ने कहा अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम हर व्यक्ति की गरिमा का सम्मान करते हैं| जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरे चैम्बर के बाहर जो पियून खड़ा रहता था उससे भी हाथ मिलाता था| हर एक को गले लगाता था| लेकिन षड्यंत्र पूर्वक विद्वेष के साथ कोई शिवराज को रोकेगा तो रोकने से नहीं रुकेगा| मैं लड़ाका भी हूँ, लड़ाई भी लडूंगा| अन्याय करने से ज्यादा अन्याय सहना वाला भी दोषी होता है, इसलिए अन्याय सहन नहीं करेंगे| उन्होंने कहा पहले ममता दीदी ने रोका अब दादा रोक रहे| सत्ता पक्ष कुछ भी करले चुनाव प्रचार करुंगा और लगातार पार्टी के लिए काम करुंगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News