नेहरू को ‘अपराधी’ बताने वाले बयान पर कायम शिवराज, बोले ‘जो कहा पूरे तथ्यों के साथ कहा’

shivraj-statement-on-nehru-again

भोपाल

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद भी शिवराज अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि मैने जो भी कहा तथ्यों के आधार पर कहा था। कश्मीर के मामले में पंडित नेहरू से अपराध हुआ है ।भारत के कानून मंत्री की बात नेहरू ने नही सुनी। मैंने उड़ीसा में जो कहा था पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा था। नेहरू  द्वारा जो भूल की गई थी उसे मोदी औऱ अमित शाह ने सुधारा है। वही मोदी-शाह की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अपना नेता मानता था लेकिन उनके इस फैसले के बाद अब मैं उनकी पूजा करता हूं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News