मिसाल: सड़क नही बनी तो शिक्षक ने खरीदा घोड़ा, अब 14KM सफर तय कर जाते हैं पढ़ाने

Avatar
Published on -
motivational-story-handicap-teacher-ratanlal-nanda-dindori

डिंडौरी।

कहते है अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जस्बा और जूनून हो तो इंसान हर असंभव काम को भी आसानी से कर जाता है और समाज में एक मिसाल पेश करता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के दिव्यांग शिक्षक रतनलाल नंदा ने करके दिखाया है।  सरकार द्वारा सड़क ना बनाने पर रतनलाल ने उबड़-खाबड़ रास्तों का सफर तय करने के लिए एक घोड़ा खरीदा और अब वे रोज उसी पर बैठकर 14 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर इलाके में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं।खास बात तो ये है कि रतनलाल ने हाल ही में हुए चुनाव के समय भी मतदान करने के लिए विकलांग होने के बाद भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News