एक दिन की कलेक्टर बनी 12 वीं की छात्रा, जिला प्रशासन की पहल की जावड़ेकर ने की तारीफ

one day collector andhra pradesh

आंध्र प्रदेश, डेस्क रिपोर्ट। छात्राओं (girls student) को प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative officers)  की जिम्मेदारी से रुबारु कराने की शुरु की गई पहल (The initiative)  के चलते आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले (Anantapur district) में एक 12वीं की छात्रा को एक दिन का कलेक्टर (one day collector) बनाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl’s Day) के मौके पर गरलादिन मंडल कस्तूरबा विद्यालय (Garladin Mandal Kasturba School) की कक्षा 12 की छात्रा श्रावणी (Sravani) ने जिला कलेक्टर (district collector) के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें कलेक्टर गंधम चंद्रू, संयुक्त कलेक्टर निशांत कुमार और अन्य जिला अधिकारियों द्वारा कार्यालय में आमंत्रित किया गया था और औपचारिक रूप से कलेक्टर की कुर्सी पर बैठाया गया था। जिला कलेक्टर वारंट के शीर्षक की जिम्मेदारी को पूरा करते हुए, उसने एक अधिनियम में पीड़ित को मुआवजे की अस्वीकृति को मंजूरी देते हुए एक फाइल पर हस्ताक्षर किए। अनंतपुर के जिला कलेक्टर गंधम चंद्रुडु (Collector Gandham Chandru) की इस अनोखी पहल, जिसे बालिक भाविश्त यानि बालिका भविष्य है कहा जाता है, जिसका उद्देश्य युवा लड़कियों में आत्मविश्वास जगाना था।

Continue Reading

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।