विवादों में घिरा कटनी कलेक्टर का यह आदेश , अतिथि शिक्षकों में आक्रोश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनावी की सियासी हलचल के बीच कटनी जिले (Katni district) के कलेक्टर शशिभूषण सिंह (Collector Shashibhushan Singh) का एक आदेश विवादों में घिर गया है।  कलेक्टर के इस आदेश पर अतिथि शिक्षक संघ (Guest teachers union ने नाराजगी जताई है और प्रशासन से आदेश वापस लेने की मांग की है।

कटनी कलेक्टर (Katni Collector ) ने अपने आदेश में अतिथि शिक्षकों को फ्री में आकर स्कूल में पढ़ाने की बात कही है।इसमें निःशुल्क सेवा देने उपयुक्त लोगो को प्राचार्य द्वारा खोजने के आदेश दिया गया है।कलेक्टर ने शिक्षक विहीन विद्यालय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक व्यवस्था के लिए यह आदेश जारी किया है।कटनी कलेक्टर ने ग्रामीण विद्यालयों के लिए यह आदेश दिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)