VIDEO: कलेक्टर बोली – ”बदतमीजी करने वालों के लिए हाथ में हो सैंडल”

अशोकनगर।हितेन्द्र बुधौलिया।

राजगढ़ में महिला कलेक्टर निधि निवेदिता के द्वारा मारे गए चाटे और उसके बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव के विवादित बयान को लेकर एक के बाद एक तल्ख प्रतिक्रियाएं आ रही है। ताजा बयान अशोकनगर की कलेक्टर मंजू शर्मा का आया है उन्होंने एक मंच से बोलते हुए कहा कि किसी को भी बदतमीजी की अनुमति नहीं दी जा सकती और बदतमीजी करने वालों के खिलाफ प्रतिक्रिया होनी ही चाहिए। मंजू ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए हाथ में सैंडल, जूता या चाटा होना जरूरी है ।उन्होंने अपने साथ हुई 5 माह पूर्व की एक बदतमीजी की घटना का भी उल्लेख किया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News