गर्मियों में कार के अंदर तापमान बढ़ने से AC एक जरूरी सुविधा बन जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसकी वजह से आपकी गाड़ी कितने किलोमीटर कम चलती है? एक्सपर्ट्स की मानें तो जब AC चालू होता है, तो इंजन पर अतिरिक्त लोड पड़ता है। क्योंकि AC को ठंडी हवा देने के लिए इंजन से पावर लेनी पड़ती है और इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। Bajaj Allianz और Go Digit जैसी इंश्योरेंस कंपनियों की रिपोर्ट में बताया गया है कि लगातार AC चलाने से माइलेज में 10% से लेकर 30% तक की कमी आ सकती है।
ऐसे में अगर आप भी लंबे टूर पर जाते हैं और आप भी इसका कैलकुलेशन लगाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप भी इसी तरह अपनी गाड़ी का पूरा AC का कैल्क्युलेशन कर सकते हैं। चलिए इस खबर में हम आपको और आसानी से इसे समझाते हैं।

कार AC का माइलेज पर कितना पड़ता है फर्क?
दरअसल अगर आपकी कार एक फुल टैंक में सामान्य रूप से 600–625 किलोमीटर चलती है, तो गर्मियों में लगातार AC चलाने पर यह दूरी घटकर 500 किलोमीटर तक रह जाती है। इसका मतलब सीधा है आपको 100 से 125 किलोमीटर तक का कम माइलेज मिलेगा। Go Digit की रिपोर्ट के अनुसार, हर 10 किलोमीटर पर कार के AC की वजह से 200 मिली से लेकर 1 लीटर तक अतिरिक्त ईंधन खर्च हो सकता है। हालांकि ये आंकड़ा हर कार के इंजन साइज़, एसी की क्षमता, ड्राइविंग कंडीशन और मेंटेनेंस पर निर्भर करता है। बड़ी गाड़ियों में AC का लोड ज्यादा होने से माइलेज पर असर भी ज्यादा पड़ सकता है।
माइलेज बचाने के लिए AC यूज़ समझदारी से कैसे करें?
ऐसे में माइलेज बचाने के लिए जरूरी है कि आप AC का इस्तेमाल थोड़ा स्मार्ट तरीके से करें। सबसे पहले जब कार धूप में खड़ी हो, तो AC चालू करने से पहले खिड़कियां कुछ मिनट के लिए खोल दें ताकि अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाए।
इसके अलावा, AC को लगातार फुल स्पीड पर चलाने के बजाय, तापमान को मीडियम मोड पर रखें। इससे कूलिंग भी बनी रहती है और फ्यूल की खपत भी कम होती है। साथ ही, कार की AC सिस्टम की समय-समय पर सर्विसिंग जरूर करवाएं ताकि वह कुशलता से काम करे। खराब ड्राइविंग स्टाइल भी माइलेज पर असर डालती है। बार-बार ब्रेक लगाने, तेज रफ्तार और अचानक एक्सीलरेशन देने से भी इंजन पर लोड बढ़ता है और AC के साथ मिलकर यह खपत और भी बढ़ा देता है।