Automobile News: भारत में 2024 एडिशन Kawasaki Ninja ZX-6R का डेब्यू हो चुका है। कंपनी ने इंडिया बाइक 2023 ईवेंट में अपनी नई बाइक से पर्दा हटा दिया है। स्पोर्ट् बाइक पावरफुल इंजन, शार्प डिजाइन और कई नए अपडेट्स के साथ इंडियन मार्केट में दस्तक देगी। वहीं कई फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है। यह भारत में Honda CBR650R को टक्कर दे सकती है।
पावरट्रेन
इस सुपरस्पोर्ट् बाइक को 663 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 इंजन से लैस किया गया है, जो 13,000 आरपीएम पर 124PS पावर और 10,800 आरपीएम पर 69Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका निर्माण एल्युमिनियम पेरेमीटर फ्रेम पर किया गया है। इसका वजन 198 किलोग्राम बताया जा रहा है, जो 17 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ आएगा।
डिजाइन और लुक
बाइक के फ्रंट फेशिया में बदलाव किए गए हैं। कर्व्स इसे नया लुक देते हैं। ओवरऑल फेयरिंगस में क्रीज और कट्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। कम क्लिप ऑन और रियर सेट फुटपेग इसे अन्य मॉडल्स की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। साथ ही राइडर को अधिक फ्रंट-लिनिंग राइडिंग स्टान्स प्रदान करते हैं।
फीचर्स और कीमत
फीचर्स की बात करें तो नई Kawasaki Ninja ZX-6R में 4 राइडिंग मोड्स मिलेंगे- स्ट्रीट, रेन, राइडर और स्पोर्ट। इसके अलावा मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और 4.3 टीएफ़टी डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इसकी संभावित कीमत 11,00,000 रुपये से लेकर 12,00,000 रुपये है।