Automobile News: महिंद्रा आपकी नई एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। 29 अप्रैल को नई Mahindra XUV 3XO से पर्दा हटेगा। कंपनी ने कार का नया टीजर जारी किया है। इसी के साथ कई फीचर्स का खुलासा भी हुआ है। एसयूवी कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आएगी।
टीज़र के जरिए हुआ कई फीचर्स का खुलासा
टीजर में देखा जा सकता है कि एसयूवी में एड्रेनोक्स कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी मिलती है, ऐसी ही टेक्नोलॉजी एक्सयूवी700 में देखी गई थी। इस फीचर के जरिए यूजर्स AC को स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे। इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन पर क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग को भी देखा गया है। इसमें डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।
मिलेंगे कई नए फीचर्स
एसयूवी के डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। इसमें नए हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स और नया एलइडी टेललाइट दिया गया है। कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है। इसके अलावा यह सेगमेंट की पहली ऐसी कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसके पहले के सभी मॉडल सिंगल पैन सनरूफ के साथ आते हैं। एसयूवी ADAS फीचर्स, रियर एसी वेंट्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रेयर टाइप-सी यूएसबी चार्जर के साथ आती है।
राइवल और कीमत
XUV 3XO मार्केट में टाटा Nexon, किआ सॉनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट को टक्कर दे सकती है। इसकी कीमत XUV300 से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, मौजूदा मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये है।