सेकंड-हैंड बिजनेस में रॉयल एनफील्ड की एंट्री, नया ब्रांड “रीओन” लॉन्च, सस्ते में खरीद पाएंगे पुरानी बाइक, ऐसे करेगा काम

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Automobile News: रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब ग्राहक आसानी से पुरानी बाइक को खरीद और बेच पाएंगे। Royal Enfield ने सेकंड-हैंड बाइक को खरीदने और बेचने के लिए नया ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम “Reown” है। मंगलवार को कंपनी के सीईओ प्री-ओन्ड बाइक सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा कर दी है। इस प्लेटफॉर्म के तहत पुरानी बाइक को बेचने, खरीदने और एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। फाइनेंस के लिए कंपनी ने एचडीएफसी और आईडीएफसी से हाथ मिलाया है।

इन शहरों में उपलब्ध होगी सुविधा

फिलहाल, यह सुविधा चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई के स्टोर में जाकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। जिसपर बाइक की कीमत और इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी।

ऐसे बेच पाएंगे पुरानी बाइक

आरई रीओन के माध्यम से बाइक को बेचने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद मोटरसाइकिल की टेस्टिंग होगी। ब्रांड ने दावा किया है कि पुरानी यानि सेकंड हैंड बाइक्स को 200 से अधिक टेक्निकल और मैकेनिकल टेस्ट से गुजरना होगा। बाइक को बेचने वाले व्यक्ति को कंपनी के ओर से अगली बाइक खरीदने पर 5000 रुपये लॉयल्टी का लाभ मिलेगा।

सेकंड हैंड बाइक खरीदने का तरीका

ग्राहकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उनके पसंदीदा बाइक की जानकारी मिल जाएगी। इसमें मैन्युफैक्चरिंग ईयर, मॉडल, प्राइस, रेंज, इत्यादि शामिल है। यूजर्स के लोकेशन में उपलब्ध बाइक ही वेबसाइट पर नजर आएगी। मोटरसाइकिल का चुनाव करके इसे टेस्ट राइड के लिए बुक करके की सुविधा भी मिलेगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News