Automobile News: रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब ग्राहक आसानी से पुरानी बाइक को खरीद और बेच पाएंगे। Royal Enfield ने सेकंड-हैंड बाइक को खरीदने और बेचने के लिए नया ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम “Reown” है। मंगलवार को कंपनी के सीईओ प्री-ओन्ड बाइक सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा कर दी है। इस प्लेटफॉर्म के तहत पुरानी बाइक को बेचने, खरीदने और एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। फाइनेंस के लिए कंपनी ने एचडीएफसी और आईडीएफसी से हाथ मिलाया है।
इन शहरों में उपलब्ध होगी सुविधा
फिलहाल, यह सुविधा चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई के स्टोर में जाकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। जिसपर बाइक की कीमत और इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी।
ऐसे बेच पाएंगे पुरानी बाइक
आरई रीओन के माध्यम से बाइक को बेचने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद मोटरसाइकिल की टेस्टिंग होगी। ब्रांड ने दावा किया है कि पुरानी यानि सेकंड हैंड बाइक्स को 200 से अधिक टेक्निकल और मैकेनिकल टेस्ट से गुजरना होगा। बाइक को बेचने वाले व्यक्ति को कंपनी के ओर से अगली बाइक खरीदने पर 5000 रुपये लॉयल्टी का लाभ मिलेगा।
सेकंड हैंड बाइक खरीदने का तरीका
ग्राहकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उनके पसंदीदा बाइक की जानकारी मिल जाएगी। इसमें मैन्युफैक्चरिंग ईयर, मॉडल, प्राइस, रेंज, इत्यादि शामिल है। यूजर्स के लोकेशन में उपलब्ध बाइक ही वेबसाइट पर नजर आएगी। मोटरसाइकिल का चुनाव करके इसे टेस्ट राइड के लिए बुक करके की सुविधा भी मिलेगी।