Royal Enfield Shotgun 650: ग्लोबल मार्केट में नए रॉयल एनफील्ड शॉटगन ने दस्तक दे दी है। इसकी चर्चा लंबे समय से हो रही है। यह ब्रांड के दमदार बॉबर मोटरसाइकिलों में से एक है। बाइक सुपर मीटीओर 650 पर आधारित है, इनके यह दिखने में थोड़ा अलग है। रेट्रो लुक बाइक में थोड़ा मॉडर्न टच दिया गया है।
वेरिएन्ट और कीमत
आरई की नई बाइक जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च हो सकती है। नए शॉटगन के चार कलर वेरिएन्ट मिलते हैं, जिसमें शीटमेटल ग्रे, प्लाज्मा ब्लू, स्टेंसिल व्हाइट और ग्रीन ड्रिल शामिल हैं। इसकी संभावित कीमत 3.80 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है।
फीचर्स और डिजाइन
नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 एक सिंगल-सीटर बाइक है। इसका वजन 240 किलोग्राम है, जो Super Meteor 650 के मुकाबले काफी कम है। बाइक में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। फ्रंट में 100/90-18 और रियर पार्ट में 150/70-17 टायर दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm डिस्क दिया गया है। वहीं बिल में 300mm का डिस्क दिया गया है। ब्रांड ने बाइक के साथ 31 एक्सेसरीज़ देने का दावा भी किया गया है। बात फीचर्स की करें तो शॉटगन 650 में सुपर मीटीओर की तरह ही एलईडी हेडलाइट, डुअल ABS चैनल और एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड दिया गया है।
पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक 648सीसी ऑयल कूल्ड पैरेलेल ट्विन मोटर से लैस है, जो 7250 आरपीएम पर 46.40 bhp और 5650 आरपीएम पर 52.4 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स एक स्लीपर क्लच के साथ आता है। भारत में यह अगले साल लॉन्च होगी।