टाटा अपनी शानदार गाड़ियों के चलते चर्चा में बनी रहती है। दरअसल, टाटा की हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस गाड़ी का शानदार लुक सभी को अपनी ओर खींच रहा है। इसके साथ ही, इस गाड़ी में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। टाटा ने इस गाड़ी की कीमत 14 लाख रुपए रखी है, हालांकि इसका टॉप मॉडल इससे महंगा है।
दरअसल, जब भी सेफ्टी और माइलेज की बात आती है, तो टाटा की गाड़ियां सबसे आगे रहती हैं। लेकिन टाटा कर्व न सिर्फ सेफ्टी में, बल्कि डिजाइन में भी सबसे आगे दिखाई दे रही है। बता दें कि इस मिड-साइज़ एसयूवी टाटा कर्व को पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था।
एक साथ तीन ट्रकों को खींचा?
टाटा कर्व ने एक साथ तीन ट्रकों को खींचकर लोगों के मन में एक अलग छवि बना ली है। इससे पता चलता है कि यह गाड़ी कितनी पावरफुल है। टाटा कर्व के वजन की बात की जाए तो इसका कुल वजन 42000 किलोग्राम है। Rushlane में छपी एक खबर के मुताबिक, टाटा कर्व ने हाल ही में एक साथ तीन ट्रकों को खींचा है। इस स्टंट को टाटा ने “01” का नाम दिया है।
इस गाडी में हैं शानदार इंजन
दरअसल, टाटा कर्व की पावर की बात करें तो इस गाड़ी में हाइपर डायरेक्ट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 125 बीएचपी की पावर के साथ 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 1.2 स्टैंडर्ड टर्बो इंजन की तुलना में अधिक पावरफुल है। इस गाड़ी को सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, इसमें ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
जानिए इस गाडी के शानदार फीचर्स
वहीं, गाड़ी को स्पोर्टी फील देने के लिए इसका डिजाइन बेहद शानदार बनाया गया है। टाटा कर्व का लुक भी एसयूवी की तरह ही दिखाई देता है। यह गाड़ी बेहद लग्जरी लगती है। इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो फ्लश डोर हैंडल्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही, इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, वॉइस-इनेबल पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पावर्ड हैंडब्रेक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडास लेवल 2, और जेबीएल ऑडियो सिस्टम दिया गया है। गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपए से शुरू होती है।