Automobile News: टाटा मोटर्स जल्द ही नए रेंडर के साथ नई Tata Safari Facelift की पेशकश कर सकती है। कंपनी सफारी के अलावा टिगोर, नेक्सन और टिआगो को नया अवतार देने की तैयारी में जुटा हुई है। सफारी फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सफारी फेसलिफ्ट नए 10 इंच इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन बेहतर UI के साथ-साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले के साथ आ सकती है। इसके अलावा कार में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता है। बात डिजाइन की करें तो करीब 2 साल पहले लॉन्च हुई सफारी मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट की डिजाइन अधिक आकर्षक होने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में कार के म्यूल को स्पॉट किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही मार्केट में दस्तक देगी।
कार का फेसिया आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बन सकता है। इसमें एलईडी डीआरएल सिग्नेचर फ्रंट और भी ज्यादा चौड़े और स्मूथ होंगे। वहीं ग्रिल भी काफी स्मूथ होगा। हेडलाइट्स जो वर्टिकली अरैन्ज किया गया है, जो मौजूदा मॉडल से काफी अलग है।
नए फेसलिस्ट को इसका लोअर ग्रिल बेस मॉडल से अलग बनाता है। साथ ही यह Tri-arrow डिजाइन के साथ आ सकती है। इसमें बड़ा स्लीवर स्किड प्लेट भी देखने को मिल सकता है। बात अब इंजन की करें तो कार में नया इंजन मिलने की संभावना है। इसमें नया 1.2 ट्यूर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 170PS पावर और 250Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगी। नई टाटा सफारी फेसलिस्ट MG Hectar Plus और Mahindra XUV 700 को टक्कर दे सकती है।