चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतती है, तो गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है। इसके अलावा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम से छुट्टी हो सकती है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज हार चुका है, जिसके चलते अब भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली तथा रोहित शर्मा को लेकर चर्चा की गई है। मेजर रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच का भविष्य अब चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे पर निर्भर करेगा। इसके अलावा, सीनियर खिलाड़ियों का भविष्य भी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर आधारित होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी पर निर्भर रहेगा भविष्य
ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हुए थे। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच के बीच तालमेल की कमी है। अब ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर की भारतीय टीम से छुट्टी हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतती है, तो गौतम गंभीर को उनके कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने से पहले ही हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए भी महत्वपूर्ण होगा
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन पर संन्यास का दबाव बढ़ गया था। ऐसे में आईसीसी का यह टूर्नामेंट उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।