यदि आप साल 2025 में कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपको बेहतरीन ऑप्शन मिलने वाले हैं। दरअसल, साल 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई शानदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं। यह एक्सपो जनवरी में आयोजित किया जाएगा। इस खबर में हम आपको उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जो जनवरी में लॉन्च की जाएंगी।
इस लिस्ट में हुंडई, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज़ जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की कारें शामिल हैं। शानदार फीचर्स के साथ ये कारें बाजार में लॉन्च की जाएंगी, जिसके चलते यूजर्स को बेहद शानदार ऑप्शन मिलेंगे।
Hyundai Creta EV
बता दें कि 2025 के जनवरी में हुंडई क्रेटा ईवी लॉन्च की जाएगी। यह कार 17 से 22 जनवरी के बीच लॉन्च हो सकती है। क्रेटा ईवी में 60 kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
Maruti Suzuki e Vitara
इसके साथ ही जनवरी में Maruti Suzuki e Vitara भी ग्राहकों के बीच उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी इसे जनवरी में लॉन्च कर सकती है, हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं हुई है। यह कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है, जिन्हे 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक के साथ लांच किया जा सकता है। वहीं इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके साथ ही इस कार में एडवांस फीचर्स नजर आएंगे, जैसे 360 डिग्री कैमरा, एडस (ADAS) फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ और इंफोटेनमेंट सिस्टम।
MG Cyberster
वहीं, जनवरी में होने वाले इस एक्सपो में MG Cyberster भी लॉन्च होने वाली है। यह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है, जो 77 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जाएगी। इसकी रेंज 510 किलोमीटर हो सकती है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Mercedes EQS 450 SUV
इसके साथ ही इस एक्सपो में मर्सिडीज़ EQB 450 SUV लॉन्च की जाएगी, जो 9 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है। इस कार में 360 डिग्री कैमरा, 17.7 इंच का टच स्क्रीन, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध होंगे।