साल 2025 में ये शानदार कारें होने वाली है लॉन्च, हुंडई, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज़ जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम है शामिल!

जनवरी में भारतीय बाजार में कई शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी, मर्सिडीज़, एमजी और हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि जनवरी में कौन-सी कारें ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

यदि आप साल 2025 में कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपको बेहतरीन ऑप्शन मिलने वाले हैं। दरअसल, साल 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई शानदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं। यह एक्सपो जनवरी में आयोजित किया जाएगा। इस खबर में हम आपको उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जो जनवरी में लॉन्च की जाएंगी।

इस लिस्ट में हुंडई, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज़ जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की कारें शामिल हैं। शानदार फीचर्स के साथ ये कारें बाजार में लॉन्च की जाएंगी, जिसके चलते यूजर्स को बेहद शानदार ऑप्शन मिलेंगे।

Hyundai Creta EV

बता दें कि 2025 के जनवरी में हुंडई क्रेटा ईवी लॉन्च की जाएगी। यह कार 17 से 22 जनवरी के बीच लॉन्च हो सकती है। क्रेटा ईवी में 60 kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

Maruti Suzuki e Vitara

इसके साथ ही जनवरी में Maruti Suzuki e Vitara भी ग्राहकों के बीच उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी इसे जनवरी में लॉन्च कर सकती है, हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं हुई है। यह कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है, जिन्हे 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक के साथ लांच किया जा सकता है। वहीं इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके साथ ही इस कार में एडवांस फीचर्स नजर आएंगे, जैसे 360 डिग्री कैमरा, एडस (ADAS) फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ और इंफोटेनमेंट सिस्टम।

MG Cyberster

वहीं, जनवरी में होने वाले इस एक्सपो में MG Cyberster भी लॉन्च होने वाली है। यह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है, जो 77 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जाएगी। इसकी रेंज 510 किलोमीटर हो सकती है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Mercedes EQS 450 SUV

इसके साथ ही इस एक्सपो में मर्सिडीज़ EQB 450 SUV लॉन्च की जाएगी, जो 9 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है। इस कार में 360 डिग्री कैमरा, 17.7 इंच का टच स्क्रीन, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध होंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News