MP की जनता को फिर लगेगा करंट, बिल बढ़ाने की तैयारी में बिजली कंपनियां

बिजली कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई टैरिफ याचिका पर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दावे आपत्तियां आमंत्रित की हैं और जनता को आपत्तियां पेश करने के लिए 24 जनवरी तक का समय दिया है।

Amit Sengar
Published on -

MP News : नए साल में मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही महंगाई का झटका लग सकता है। प्रदेश की बिजली कंपनियों ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर टैरिफ दरों में वृद्धि की मांग की है। जिसका अंतिम फैसला अप्रैल से पहले आने की संभावना है। नई दरें अप्रैल के बाद से लागू होने की संभावना है।

बता दें कि बिजली कंपनियों ने वर्ष 2025-26 के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर 7.52% की दर से बिजली के दाम बढ़ाने की मांग की है। क्योंकि बिजली कंपनियों ने 4107 करोड़ रु का घाटा दिखाया। और उसकी क्षति पूर्ति के लिए बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की मांग की है।

वहीं घरेलू बिजली की दर 7.3% और गैर घरेलू दर 4.5%, कृषि क्षेत्र के लिए बिजली की दर 8.3%, औद्योगिक बिजली की दर सबसे ज्यादा 8.6% बढ़ाने की मांग की गई है।

कितनी महंगी हो सकती है बिजली

बिजली कंपनियों ने जो याचिका पेश की है उसमें अलग-अलग स्लैब में प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जो इस प्रकार है…

क्र.संयूनिटवर्तमान दर (रुपये)बढ़ी दरें (रुपये)बढ़ोत्तरी (रुपये)
1.504.274.5932 पैसे प्रति यूनिट
2.51-1505.235.6239 पैसे प्रति यूनिट
3.150-3006.617.1150 पैसे प्रति यूनिट
4.3006.807.1131 पैसे प्रति यूनिट

आयोग आपत्तियों पर सुनवाई कर लेगा फैसला

बिजली कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई टैरिफ याचिका पर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दावे आपत्तियां आमंत्रित की हैं और जनता को आपत्तियां पेश करने के लिए 24 जनवरी तक का समय दिया है। जनता की आपत्ति पेश करने के बाद भोपाल, इंदौर जबलपुर में विद्युत नियामक आयोग 11 से 14 फरवरी को सुनवाई करेगा और इस सुनवाई के बाद बिजली के दाम बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News