Triumph New Bikes: ट्रयम्फ और बजाज के पार्टनरशिप में बनी दो नई बाइक्स भारत में लॉन्च होने जा रही हैं। जिनका नाम Speed 400 और Scrambler 400X है। अब मोटरसाइकिलों की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि इनकी लॉन्चिंग की तारीख 5 जुलाई 2023 है। मात्र 2000 रुपये में ग्राहक बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।
खास बात यह है कि पहली बार दोनों कंपनियां साथ मिलकर कर बाइक लॉन्च करने जा रही हैं। निर्माण कार्य बजाज द्वारा किया गया है। वहीं इनकी बिक्री ट्रयम्फ के नाम से होगी। लॉन्चिंग से पहले ही बाइक्स सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं। मोटरसाइकिलों की कीमत को लेकर अब तक कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास होगी।
अब बात इंजन की करें तो स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400एक्स में नया सिंगल सिलेंडर मोटर जोड़ा गया है, जिसका नाम TR Series इंजन है। दोनों ही बाइक्स को 398सीसी लिक्विड-कूल्ड यूनिट से लैस किया गया है, जो 8,000आरपीएं पर 40hp पावर और 6500आरपीएम ओर 37.5Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं।
स्पीड 400 के मुकाबले स्क्रैम्ब्लर 400X में ज्यादा लंबा व्हीलबेस, लॉंग ट्रैवल सस्पेंस और बड़ा 19 इंच फ्रंट व्हील मिलता है। वहीं स्पीड 400 में 17 इंच व्हील्स मिलते हैं। दोनों ही बाइक्स में सर्कुलर एलईडी हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रैम्ब्लर मॉडल में प्रोटेक्शन के लिए रेडिएटर, संप और हेडलैंप जोड़े गए हैं। इसके अलावा दोनों में Tubular स्टील से बना हाइब्रिड स्पाइन फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा बाइक्स में डुअल चैनल एबीएस, असिस्ट क्लच, एलईडी लाइटिंग, सेमी देगीतल इंस्ट्रूमेंट डैश, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और अन्य कई फीचर्स मिलते हैं।