Automobile News: यमाहा ने अपनी नई स्ट्रीटफाइटर बाइक को इंडियन मार्केट में उतारा है। इसका नाम Yamaha MT-03 है। बाइक की बिक्री भारत में CBU रूट के माध्यम से होगी। वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 4,59,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका लुक काफी हद्द तक ब्रांड के MT-15 जैसा है, जो Naked डिजाइन के साथ आती है।
डिजाइन और फीचर्स
यामाहा एमटी-03 में एलईडी हेडलैम्पस एग्रेसिव स्टाइल फ्यूल टैंक के साथ मिलता है। इसका रियर सेक्शन काफी स्लिम है। इसमें अपसाइड डाउन फोर्क फ्रंट में और रियर में मोनोशॉक मिलता है। दोनों साइड टैंक एक्सटेंशन भी दिया गया है। यह 2-पीस सीट के साथ आती है। इसका ब्रेक सेटअप डिस्क के साथ आता है, जिसे डुअल चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है। बाइक लाइटवेट डायमंड फ्रेम के साथ आती है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है । हालांकि इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस नहीं किया है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को 321 सीसी लिक्विड कूल्ड पैरेलेल ट्विन इंजन से लैस किया गया है। जो 10750 आरपीएम पर 41.4 BHP पावर और 9000 आरपीएम पट 29.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो मल्टी प्लेट क्लच के साथ आता है।
राइवल
नई एमटी-03 भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी। इस लिस्ट में बीएमडबल्यू G 310 R और KTM 390 Duke shamil हैं।