मप्र में बेखौफ रेत माफिया, खनिज अधिकारी पर हमला, महिला सरपंच को कुचलने की कोशिश

भिंड|सीधी| मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं| प्रदेश भर में हो रही कार्रवाई से भी इन्हे कोई डर नहीं, बल्कि प्रशासन की टीम पर भी हमला करने से रेत माफिया नहीं चूक रहा है| भिंड जिले में ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी खेरा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन करने वालाें पर कार्रवाई करने गए खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया पर रेत माफिया ने हमला कर दिया, उनकी गाडी को सामने से टक्कर मार दी| इधर सीधी में अवैध रेत उत्खनन रोकने पर महिला सरपंच को टै्रक्चर से कुचलने का प्रयास किया गया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| 

जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी खेरा घाट पर करवाई के लिए टीम के साथ पहुंचे खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया पर खनन माफिया ने साेमवार काे हमला किया। वारदात सोमवार सुबह 8ः30 बजे ऊमरी के खेरा श्यामपुरा गांव की है। खनिज अधिकारी पुलिस बल को साथ लेकर यहां अवैध रेत खदान पर छापा मारने गए थे। अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राॅली के ड्राइवर ने खनिज अधिकारी की गाड़ी काे सामने से टक्कर मार दी।  घटना में खनिज अधिकारी बाल-बाल बच गए लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हाे गई। ड्राइवर ट्रैक्टर छाेड़कर फरार हो गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News