BJP प्रदेश अध्यक्ष का CM से सवाल, ‘माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं’

-BJP-state-president-questions-to-CM-parents-should-send-their-children-to-school-or-not

भोपाल| मध्य प्रदेश के चित्रकूट में हुई अपहरण और फिर हत्या की घटना के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत गरमा गई है| सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कानून व्यवस्था कटघरे में है| पिछले दो माह में हत्या और अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है| वहीं सरकार का पलटवार में जवाब है कि 15 साल से भाजपा सरकार में गुंडाराज फलाफूला है, और आरोपी भी इनकी ही पार्टियों से जुड़े हुए हैं| वहीं चित्रकूट के मामले के बाद सिवनी में भी अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया| जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल किया है कि स्कूलों और सड़कों से सरेआम बच्चों का अपहरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ यदि हालात को सुधार नहीं सकते, तो कम से कम बच्चों के माता-पिता को यह तो बता दें कि बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं।

जिला मुख्यालय सिवनी में सोमवार सुबह स्कूल जा रही चार बच्चियों को एक बोलेरो में सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर अगवा करने का प्रयास किया। बदमाशों ने बच्चियों को कोई नशीला पदार्थ भी खिलाया, लेकिन बच्चियां किसी तरह भागने में कामयाब हो गईं। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान महिलाओं और बच्चियों के साथ कोई भी घटना घटने पर कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते थे कि वे अपनी भानजियों और बहनों पर जुल्म करा रहे हैं। अब कांग्रेस और उसकी सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं कि क्या वे बच्चों को स्कूल और सड़कों से उठवा रहे हैं ?


About Author
Avatar

Mp Breaking News