कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का ‘धिक्कार आंदोलन’, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

BJP's-Dhikkaar-protest-against-Kamal-Nath-government

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सरकार की घेराबंदी के लिए आंदोलन की शुरुआत कर दी है| प्रदेश में सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा अभी तक विभिन्न मुद्दों को लेकर सिर्फ बयानों तक सीमित रही है। सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का आंदोलन करने से भाजपा बचती रही है, लेकिन अब कमलनाथ सरकार की नाकामियों को लेकर सरकार सड़क पर उतर रही है| लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था, कर्ज माफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा शनिवार को प्रदेश भर में धिक्कार आंदोलन कर रही है| भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे जहां कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे। इस आंदोलन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। 

भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, इंदौर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और जबलपुर में गोपाल भार्गव इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति हम बार-बार आगाह कर रहे हैं। लेकिन सरकार मध्यप्रदेश की जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। कई बार सरकार से किसानों की कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी।भाजपा का कहना है कि प्रदेश के नागरिकों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। बीजेपी का कहना है कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं दे रही है. आरोप है कि कमलनाथ सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में रोक कर रही है, जिसकी वजह से बीजेपी के नेता आज कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News