भोपाल की ये सड़के लड़कियों के लिये डेन्जर जोन

भोपाल।

राजधानी भोपाल मे बढ रहे महिला अपराध किसे से छुपे नहीं हैं। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं हैं जहां महिलाएं बिना किसी झिझक और डर के बिना घूम सकें.हर जगह छेड़छाड की घटनाएं तो जैसे आम हो गई हैं। लेकिन इन सभी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए भोपाल पुलिस ने रूपरेखा तैयार कर ली है। भोपाल पुलिस ने पूरे शहर मे 371 डेंजर जोन को चिन्हित कर लिया है। यह डेंजर जोन शहर के हर थाने में आ रही कंपलेंट के आधार पर चिन्हित किये गए हैं। जिन थाना क्षेत्रो में ज्यादा घटनाएं आ रही हैं वहां ज्यादा डेंजर जोन मार्क किये गए हैं। खास बात यह है कि इन एरियाओं में मॉनटरिंग की जिम्मेदारी एएसपी रैंक के ऑफिसर्स को सौंपी गई है। ऑफिसर्स इन चिन्हित एरियाओँ में टीम बनाकर लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। और अगर कोई भी मनचला बदमाशी करते हुए नजर आया तो उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को भरोसा है कि इस तरह की कार्रवाही से महिला अपराध में कमी आएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News