धार मॉब लिंचिंग: अब SI भी निलंबित, सरकार ने दोगुना किया मुआवजा

डबरा

भोपाल।
मध्यप्रदेश के धार जिले में हुई मॉब लिचिंग की घटना के बाद डीजीपी वीके सिंह ने टीआई युवराज सिंह चौहान समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसी कडी में अब एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तिरला थाने के एसआई रमेश चौहान को भी निलंबित कर दिया है।बताया जा रहा है कि मॉब लिंचिंग के शिकार युवक ने पहले तिरला थाने में आवेदन दिया था और उसके बाद खिड़कियां गांव पहुंचे थे. लेकिन एसआई रमेश चौहान ने मामले को दबा दिया था। थाने में लगे CCTV कैमरे में भी एसआई की भूमिका उजागर हुई थी, जिसके बाद धार एसपी ने लापरवाह एसआई को निलंबित कर दिया है अब तक इस घटना में कुल सात पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं।फिलहाल मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

वही इस घटना पर सियासत होता देख प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मृतक और घायलों के परिवार को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है।कमलनाथ सरकार ने हादसे में मारे गए एक किसान के परिवार को अब दो लाख रुपए की जगह चार लाख रुपए का मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि घायलों को भी कमलनाथ सरकार 1-1 लाख रुपए की मदद राशि मुहैया कराएगी। घायलों का अस्पताल में फ्री इलाज कराया ही जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News