कांग्रेस को आयोग से मिली बड़ी राहत, विज्ञापनों में बदलाव के निर्देश

election-commission-direct-congress-for-changes-in-election-advertisement-

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर हमला करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस को निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ा झटका लगा था। आयोग ने कांग्रेस के छह विज्ञापनों पर रोक लगादी थी। विज्ञापन पर रोक हटाने के लिए कांग्रेस ने आयोग में अपील की थी। सोमवार को आयोग की ओर से कांग्रेस की अपील पर सुनवाई की गई। इसमें आयोग ने कांग्रेस को अने विज्ञापनों में संशोधन के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि निर्वाचन आयोग में आज हमारी अपील पर सुनवाई हुई। आयोग ने हमारे विज्ञापनों में कुछ बदलाव के लिए कहा है। हम जल्द संशोधित विज्ञापन आयोग को प्रस्तुत करेंगे। 

गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा भेजे गए विज्ञापन की जांच के बाद आयोग ने आपत्तिजनक विज्ञापनों को प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया था। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  वीएल कांताराव का कहना था कि इस मामले में किसी भी पार्टी को कोई आपत्ति है तो वह इसके लिए अपील कर सकते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News