बंद खाते का चेक थमाकर लगाईं व्यापारी को एक लाख की चपत, तीन साल बाद केस दर्ज

fraud-with-closed-account-cheque---

भोपाल। हबीबगंज स्थित अरेरा कॉलोनी ई-7 से संचालित पेंट कार्नर नाम की दुकान संचालक को एक जालसाज ने 93 हजार की चपत लगा दी। आरोपी ने बंद खाते का चेक फरियादी को थमाकर पेंट व अन्य सामान खरीदा था। घटना वर्ष 2016 की है। फरियादी की ओर से मामले में शिकायती आवेदन दिया गया था। लंबी जांच के बाद में पुलिस ने बीती रात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार संजीव कपूर अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। ई-7 अरेरा कॉलोनी में पेंट कार्नर नाम से दुकान का संचालन करते हैं। उनकी दुकान पर 2 जुलाई 2017 में मंजीत शर्मा उर्फ गौरव दिवेदी आया था। उसने करीब 93 हजार रूपए का सामान खरीदा और केश के एवज में एक चेक दे दिया। बाद में उक्त चेक को जब खाते में केश कराने के लिए लगाया गया तब पता लगा की चेक बंद खाते का है। वर्ष 2000 से उक्त खाता बंद है। जिसके बाद में फरियादी ने वरिष्ठ अधिकारी सहित थाने मेें खुदके साथ हुई ठगी का आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद में बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News