पटवारियों को लेकर कमलनाथ के मंत्री का बड़ा ऐलान

भोपाल।
इन दिनों प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक्शन मोड मे काम कर रही है। डॉक्टरों ,संविदाकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद सरकार ने पटवारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार जल्द ही पटवारियों की नई भर्ती प्रक्रिया की तैयारी में है । कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने ऐलान किया है कि सरकार हर पंचायत में एक पटवारी को नियुक्त करेगी।आज मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि राज्य की हर पंचायत में अब पटवारी होगा। इसके लिए जल्द ही नई 4000 भर्तियां निकाली जाएंगी। इसके साथ ही पीसी शर्मा ने बताया कि 2017 में हुई पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

दरअसल पूरे प्रदेश में 19000 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं जबकि 22695 ग्राम पंचायत। इस खाली स्थान को भरने के लिए 4000 पटवारियों के पद और आ सकते हैं। ये प्रस्ताव पहले मंत्री परिषद और उसके बाद वित्त विभाग को जाएगा। उसके बाद मंजूरी मिलने पर भर्ती के लिए यह पद व्यापम को सौंपी जाएंगे जिसे परीक्षाओं के आयोजन में 6 माह का समय लग सकता है। इसके बाद पटवारियों की भर्ती की जाएगी। हालाकि पिछली सरकार ने 9235 पदों की भर्ती परीक्षा 2017 में की थी जिसकी 11वीं काउंसिल 18 फरवरी को होनी है। इसमें भी कई विसंगतियां सामने आ रही है। क्योंकि हर बार काउंसलिंग से पहले नियुक्ति ले चुके पटवारियों को अपग्रेडेशन का मौका दिया गया है। जबकि यह प्रक्रिया पूरी नहीं होनी चाहिए थी। सरकार का मानना है कि हर ग्राम पंचायत में अगर पटवारी की नियुक्ति हो जाती है तो राजस्व समस्याऐ ऑन द स्पॉट निपटाने में बड़ी मदद मिलेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News