राजधानी में लूट और गोलीकांड का मामला: पुलिस हिरासत में आया एक युवक

Avatar
Published on -
-Loot-and-shoot-case-in-the-capital--Police-arrested-a-youth

भोपाल। कोतवाली इलाके में शनिवार की रात अग्रवाल ज्वैलर्स के मालिक जय मोहन अग्रवाल के ड्रायवर अब्दुल रहमान को गोली मारने और उसके हाथ में मौजूद बैग झपटने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। सूत्रों की माने तो गांधी नगर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जिसका हुलिया फुटैज में मिले युवकों में से एक के समान है। सूत्रों का दावा है कि संदेही ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि उसे व साथियों को पूरा यकीन था कि व्यापारी के बैग में मोटी रकम व ज्वैलरी रहती है। पिछले कई दिनों से उसकी रैकी की जा रही थी। अन्य साथियों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सूत्रों का दावा है कि लूटा गया बैग बरामद कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल कट्टा आदी की बरामदगी बाकी है। हालांकि इस बात की किसी ने अधिकारिक पुष्टी नहीं की है। एएसपी मनु व्यास के अनुसार मामले में गांधी नगर, तलैया, कोतवाली, सहित अन्य इलाके में रहने वाले डेढ़ सौ से अधिक संदेहियों से पूछताछ की जा चुकी है। कई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हैं। कुछ एहम सुराग भी हाथ लगे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News