भोपाल को दिल्ली जैसा गैस चेम्बर बनाना चाहता है नगर निगम: रामेश्वर शर्मा

भोपाल| भोपाल नगर निगम क्षेत्र का लगभग 6 लाख टन कचरा आदमपुर छावनी एवं एक दर्जन से अधिक गांवों के लिए परेशानियों का सबब बन चुका है । भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों का तकरीबन 950 टन कचरा नगर निगम प्रतिदिन आदमपुर छावनी में डाल रहा है । कचरे से निकलने वाले दूषित पानी अजनाल डेम के साथ साथ यहाँ के ट्यूबवेलो में जा रहा है जिससे इस क्षेत्र में पीने का पानी दूषित हो गया है साथ ही कचरे में आग के धुएं से यहाँ के नागरिको को सांस लेने तक मे दिक्कत हो रही है । कचरा खंती की वजह से  लड़को की शादी नही हो रही जिनकी हो गयी है उनक्त रिश्ता टूट रहा है या टूटने की कगार पर है । यह बात विधायक हुज़ूर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को पत्र के माध्यम से नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को अवगत करायी । 

विधायक शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने आदमपुर छावनी में कचरा खंती बनाने से पहले बड़े बड़े वादे किए थे कि वह इस कचरे से बिजली और खाद बनाएंगे परंतु इसके विपरीत निगम कचरा खंती बनाकर अपनी जिम्मेदारी भूल कर ग्रामीण नागरिको के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है । कचरे में लगायी जाने वाली आग के धुएं से आदमपुर के साथ साथ भोपाल की भी वायु प्रदूषित हो रही है । शर्मा ने कहा की नगर निगम, भोपाल को दिल्ली जैसा गैस चैंबर बनाना चाहता है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News