अब उपचुनावों के बाद ही चुना जाएगा पीसीसी चीफ, ये है बड़ा कारण

भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा ,लंबे समय से यह राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल मुख्यमंत्री कमलनाथ ही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस झाबुआ में भाजपा से सीट छीन कर कांतिलाल भूरिया को चुनाव जिता चुकी है। अब ऐसे समय में, जब सत्ता और संगठन में समन्वय के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक समन्वय कमेटी बना दी है, फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टलता नजर आ रहा है ।हालांकि बीते दिनों कमलनाथ के मंत्री भी इस बात का संकेत दे चुके है।

जौरा में कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा और आगर मालवा में भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के कारण खाली हुई विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव जून माह तक हो जाएंगे। कांग्रेस हर हाल में इन दोनों उपचुनावों को जीतना चाहेगी और ऐसी स्थिति में कॉन्ग्रेस नया पीसीसी चीफ बनाकर इस समय कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। हालांकि सिंधिया समर्थक लगातार इस बात को लेकर दबाव बना रहे हैं कि ज्योतिरादित्य को ही कांग्रेस की कमान सौंपी जाए, वहीं दूसरी ओर कांतिलाल भूरिया को आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रोजेक्ट करने का भी विचार कई बार आ चुका है और आदिवासी विधायक बिसाहू लाल सिंह भी अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं और सारे आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा भी कर चुके हैं ।लेकिन अब लगता नहीं कि फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बारे में कोई निर्णय उपचुनाव से पहले हो पाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News