अंतर्कलह से बीजेपी में बनी विधानसभा चुनाव जैसी स्तिथि, डैमेज कण्ट्रोल हुआ भारी

upset-leaders-increase-problem-in-bjp-

भोपाल। मध्य प्रदेश में 4 चरणो में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलो में गुटबाजी अंतर्कलह के अलावा राजी नाराजगी का दौर अभी भी खत्म नही हुआ हैं| टिकट  बांटने में हुई देरी के अलावा अब बीजेपी में शहडोल बालाघाट के बाद सागर में भी मुश्किलें बढती हुई नजर आ रही हैं|  लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सामने अपने ही कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस से ज्यादा मुश्किलें खडी करते नजर आ रहे हैं| पहले शहडोल में ज्ञान सिंह ने मोर्चा खोला फिर बालाघाट में बोध सिंह भगत टीकमगढ में आऱडी प्रजापति और सागर में लक्ष्मीनारायण यादव ने टिकट हाई जैक करने का आरोप लगाया हैं| 

दरअसल लक्ष्मीनारायण यादव खुद फिर से टिकिट चाहते थे| लेकिन केंद्र के सर्वे में यादव फिट नही बैठ रहे थे| उनके बेटे सुधीर यादव विधानसभा का चुनाव हाल ही में हार चुके हैं| उन्होने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम लिए बिना टिकट हाईजैक करने का आरोप लगाया और कहा कि ये मेरा है ये तेरा हैं कि परंपरा तो कांग्रेस में है लेकिन अब बीजेपी में भी ये आ गयी हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News