MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

वोटर लिस्ट अपडेट: बिहार में जारी हुआ ड्राफ्ट, जिलेवार देखें कितने नए वोटर जुड़े और कितनों के नाम कटे

Written by:Deepak Kumar
वोटर लिस्ट अपडेट: बिहार में जारी हुआ ड्राफ्ट, जिलेवार देखें कितने नए वोटर जुड़े और कितनों के नाम कटे

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को सही और निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग ने एक महीने तक वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) चलाया था. अब यह अभियान पूरा हो चुका है और आयोग ने वोटर लिस्ट का मसौदा (ड्राफ्ट) जारी कर दिया है. अब मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए एक लिंक भी जारी किया गया है.

1 सितंबर तक कर सकते हैं दावे और आपत्तियां

चुनाव आयोग ने सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) को वोटर लिस्ट की डिजिटल और प्रिंट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को देने का निर्देश दिया है. साथ ही, 243 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव अधिकारी मतदाताओं और पार्टियों से दावे और आपत्तियां स्वीकार करेंगे. यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है, गलत दर्ज हो गया है, या किसी का नाम हटाना है, तो इसके लिए 1 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

65.64 लाख वोटरों के नाम कटे, कुल मतदाता 7.24 करोड़

SIR अभियान के दौरान बिहार में करीब 65.64 लाख वोटरों के नाम हटाए गए. पहले राज्य में 7.89 करोड़ मतदाता थे, जो अब घटकर 7.24 करोड़ रह गए हैं. नाम हटाने के कारणों में मतदाता की मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण, और एक से अधिक जगह पर रजिस्टर्ड होना शामिल है.

गोपालगंज: 3,07,361 नाम कटे

खगड़िया: 79,551 नाम कटे

भागलपुर: 2,44,612 नाम कटे

किशनगंज: 1,45,913 नाम कटे

सारण: 2,73,000 नाम कटे

मुजफ्फरपुर: 2,82,845 नाम कटे

सुपौल: 1,28,207 नाम कटे

शेखपुरा: 26,256 नाम कटे

बक्सर: 87,645 नाम कटे

लखीसराय: 48,824 नाम कटे

जमुई: 91,882 नाम कटे

गया: 2,45,663 नाम कटे

पटना में 3.95 लाख नाम हुए डिलीट

पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अब 46,51,694 मतदाता दर्ज हैं, जबकि पहले 50,47,194 मतदाता थे. यानी पटना जिले में करीब 3.95 लाख वोटरों के नाम हटाए गए. यह नाम उन्हीं कारणों से हटाए गए हैं जो पूरे राज्य में लागू हुए – जैसे मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण और डुप्लीकेट नाम.