मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के गांव लदमा पहुंचे। वहां उन्होंने अनंत सिंह के साथ चाय पी और काफी देर तक बातचीत की। अनंत सिंह ने मंत्री को अपना पूरा घर दिखाया और साथ ही अपनी गौशाला में भी ले गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई और खासकर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बात हुई।
अनंत सिंह ने दिखाए लाखों रुपये की मुर्रा भैंस
मंत्री अशोक चौधरी के आगमन पर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने यहां रखी मुर्रा भैंसें दिखाई, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जाती है। जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। राजनीतिक गलियारों में उम्मीद जताई जा रही है कि जेडीयू उन्हें टिकट दे सकती है, हालांकि जेडीयू प्रवक्ता ने इसे सिरे से खारिज किया है।
विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर सियासी चर्चाएं
आज की इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक चौधरी और अनंत सिंह के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर बात हुई होगी। इससे पहले भी राजनीतिक पंडितों और समर्थकों के बीच चर्चा थी कि क्या नीतीश कुमार मौजूदा विधायक ललन सिंह को टिकट देंगे या नहीं। खास बात यह है कि ललन सिंह भी अनंत सिंह से खासे खुश नहीं बताए जाते। इसलिए इस बैठक ने चुनावी रणनीति को लेकर नई अटकलों को जन्म दिया है।
चुनावी साल में सियासी हलचल जारी
चुनावी साल में इस तरह की मुलाकातें और नेताओं का मिलना-जुलना सामान्य होता है, लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं है कि कौन किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा और किसे टिकट मिलेगा। अभी चुनाव में 2-3 महीने का वक्त बाकी है, इसलिए राजनीतिक समीकरण बदलने के पूरे चांस बने हुए हैं। आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि अनंत सिंह की राजनीतिक दिशा क्या होगी और नीतीश सरकार की तरफ से टिकट वितरण को लेकर क्या बड़ा फैसला लिया जाता है।





