MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पूर्व विधायक अनंत सिंह को इस केस में मिली जमानत

Written by:Deepak Kumar
पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पूर्व विधायक अनंत सिंह को इस केस में मिली जमानत

मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार (05 अगस्त, 2025) को हाईकोर्ट ने उन्हें सोनू-मोनू गैंग से जुड़े गैंगवार केस में जमानत दे दी। इस केस में वे कुछ महीनों से जेल में बंद थे। निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। बेल मिलने के बाद अब वे कभी भी जेल से बाहर आ सकते हैं, हालांकि माना जा रहा है कि आज ही उनकी रिहाई की संभावना कम है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह मामला 22 जनवरी 2025 का है, जब मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर सोनू-मोनू गैंग ने कई राउंड फायरिंग की। अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी जवाबी गोलीबारी की गई। दरअसल, आरोप है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को घर से निकालकर ताला जड़ दिया था और यह मामला रुपयों को लेकर था। इसकी शिकायत अनंत सिंह तक पहुंची और वे इस विवाद को सुलझाने गांव पहुंचे। तभी दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई और गोलीबारी शुरू हो गई।

अनंत सिंह का सरेंडर और बयान

फायरिंग की घटना के बाद अनंत सिंह ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि जब वारदात हुई, वे सड़क पर खड़े थे और फायरिंग की शुरुआत सोनू-मोनू गैंग की तरफ से हुई थी। उनका कहना था कि जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक मामला शांत हो चुका था और वे अपनी गाड़ी में बैठकर वापस लौट गए थे। इस मामले में सोनू फिलहाल जेल में है, जबकि मोनू अभी भी फरार है।

50-60 राउंड चली गोलियां, वीडियो भी आया सामने

इस गैंगवार में दोनों पक्षों की तरफ से करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस दौरान हुई फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें गोलियों की तेज आवाज और तड़तड़ाहट सुनी जा सकती थी। अनंत सिंह ने बार-बार दावा किया कि गोलीबारी की शुरुआत विरोधी गैंग ने की थी। अब हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद मोकामा के सियासी माहौल में हलचल तेज हो गई है और उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।