MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

गुजरात में फैक्ट्रियां लगाने की बात और बिहार आते हैं तो बंदूक की, पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

Written by:Saurabh Singh
तेजस्वी ने तंज कसा, “जिसकी जैसी सोच, वैसी ही भावना। हम नकारात्मक नहीं बोलते। गुजरात में पीएम फैक्ट्रियां लगाने की बात करते हैं, बिहार आते हैं तो बंदूक की।"
गुजरात में फैक्ट्रियां लगाने की बात और बिहार आते हैं तो बंदूक की, पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

बिहार के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टा वाले बयान की कड़ी आलोचना कीभोजपुर में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी प्रधानमंत्री से इतनी निम्न-स्तरीय भाषा नहीं सुनी।

हम नकारात्मक नहीं बोलते

तेजस्वी ने तंज कसा, “जिसकी जैसी सोच, वैसी ही भावना। हम नकारात्मक नहीं बोलते। गुजरात में पीएम फैक्ट्रियां लगाने की बात करते हैं, बिहार आते हैं तो बंदूक की। वे अपनी योजनाएं और काम गिनाएं, यह क्या बोल रहे हैं?” उन्होंने पीएम से सकारात्मक विजन साझा करने की अपील की।

RJD-कांग्रेस शासन को 5 शब्दों में समेटा

इससे पहले 30 अक्टूबर को पीएम मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस के शासन को पांच शब्दों में समेटा था: कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। उन्होंने कट्टा की व्याख्या करते हुए कहा था कि जहां क्रूरता होती है, वहां कानून-व्यवस्था टूटती है बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।