MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

जिस थार पर सवार थे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उसके ड्राइवर पर FIR, पुलिसकर्मी पर चढ़ गई थी गाड़ी

Written by:Deepak Kumar
जिस थार पर सवार थे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उसके ड्राइवर पर FIR, पुलिसकर्मी पर चढ़ गई थी गाड़ी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान नवादा में एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार (19 अगस्त 2025) को कार्यक्रम के बीच भीड़ के चलते उनकी थार गाड़ी एक पुलिसकर्मी के पैर पर चढ़ गई। घायल पुलिसकर्मी ने चालक पर एफआईआर दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद आवेदन में लिखी बातों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।


हादसा कैसे हुआ?

घटना मंगलवार को भगत सिंह चौक पर हुई। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य एक काले रंग की थार पर सवार थे। भीड़ अधिक होने के कारण गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी एक पुलिसकर्मी गाड़ी की चपेट में आ गया और उसका पैर टायर के नीचे आ गया।


घायल सिपाही ने दर्ज कराई FIR

घायल सिपाही महेश कुमार, जो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अंगरक्षक के रूप में तैनात हैं, ने नवादा नगर थाने में आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यह घटना हुई और चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके पैर पर चढ़ा दी, जिससे उनका पैर टूट गया।


वीडियो से उठे सवाल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि हादसा कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुआ था, न कि उसके समाप्त होने के बाद। वीडियो में लोग गाड़ी को रोकने और पीछे करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि घायल सिपाही ने आवेदन में घटना का समय गलत क्यों बताया।


आगे की जांच

घायल सिपाही का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब यह देखा जाएगा कि क्या चालक की गलती थी या भीड़ की वजह से यह दुर्घटना हुई। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि आवेदन में घटना का समय वास्तविक क्यों नहीं बताया गया।