गयाजी के शेरघाटी में सोमवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए। स्वागत समारोह के बाद जैसे ही वे मंच पर कुर्सी पर बैठने लगे, वह गिर पड़े। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।
पीछे खड़े व्यक्ति ने कुर्सी खींची
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अश्विनी चौबे जैसे ही कुर्सी पर बैठने जा रहे थे, पीछे खड़ा एक व्यक्ति कुर्सी खींच लेता है। इससे अश्विनी चौबे संतुलन खो बैठते हैं और मंच पर गिर पड़ते हैं। मंच पर बैठे अन्य नेता इस दृश्य पर हंसते नजर आए। हालांकि कुछ लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और उठाकर कुर्सी पर बैठा दिया। गिरने के कारण उन्हें हल्की चोट भी आई, लेकिन बाद में वे स्वस्थ दिखे।
अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर निशाना साधा
गिरने के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन हड़पने वाला और चारा घोटाले में शामिल पप्पू के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है, जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन्हें पहचान चुकी है और इनके झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने जमीन के फर्जीवाड़े को लेकर भी विरोध जताया और दोषियों को चोर कहा।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल
इस सम्मेलन में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे। सम्मेलन का आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत किया गया है। सम्मेलन में चर्चा, भाषण और कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हालांकि बीच-बीच में हल्की घटनाएँ भी हो रही हैं, फिर भी कार्यकर्ताओं में जोश बना हुआ है।
नबीनगर में भी हंगामा, दावेदारों में झड़प
इससे पहले रविवार को औरंगाबाद जिले के नबीनगर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ था। वहाँ टिकट के दावेदारों में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह और संजीव कुमार सिंह मंच पर आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और विवाद बढ़ गया। इससे साफ है कि चुनावी माहौल में गुटबाजी और असंतोष सामने आ रहा है। एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच जोश तो है, लेकिन अंदरूनी विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं।





