बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है कि एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो गया है। गठबंधन में कुल पांच पार्टियां शामिल हैं – बीजेपी, जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास), जीतन राम मांझी की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच दलों में सीटों का बंटवारा तय किया गया है।
एनडीए में कौन कितनी सीट लड़ेगा
रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सीटें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को दी गई हैं। बिहार की 243 विधानसभा सीटों में जेडीयू को 102 सीटें मिली हैं। इसके बाद बीजेपी है, जो इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 20 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 10-10 सीटें दी जाएंगी। ध्यान रहे कि कुछ एक-दो सीटें आगे-पीछे हो सकती हैं।
आधिकारिक घोषणा बाकी
हालांकि, इस आंकड़े को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। एनडीए की ओर से सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द ही करने की संभावना है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में इन आंकड़ों को जारी किया गया है और माना जा रहा है कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सीट शेयरिंग की तस्वीर अब साफ हो गई है।
कौन पार्टी कहां से लड़ेगी
एनडीए में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है, लेकिन अभी कौन पार्टी कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी इसका मंथन आगे होना बाकी है। बता दें कि इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली भी गए थे, और इस दौरान सीटों का यह आंकड़ा सामने आया। जेडीयू को अधिक सीटें देकर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा।





