बिहार में वोट चोरी के आरोपों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। दरभंगा में जहां विपक्षी दल कांग्रेस और आरजेडी के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पदयात्रा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और विपक्ष केवल भ्रम फैला रहा है।
अलीनगर में भाजपा नेताओं का गांव-गांव दौरा
दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता एवं BLA-1 संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने जिलाध्यक्ष विनय पासवान और कार्यकर्ताओं के साथ कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से सीधा संवाद कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, मृत एवं डुप्लीकेट नाम हटाने और त्रुटियों के सुधार की जानकारी ली।
संजय सिंह ने कहा, “विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए झूठा वोट चोरी का नैरेटिव गढ़ा जा रहा है। अब तक किसी ने शिकायत नहीं की कि उनका नाम जबरदस्ती काटा गया है। मुसहर बहुल मोहल्लों और मुस्लिम बहुल बूथों पर भी मतदाता पूरी तरह संतुष्ट हैं।”
जिलाध्यक्ष विनय पासवान का तीखा हमला
भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा, “जब चौकीदार सजग होता है तो चोरों में हाहाकार मचता है। चारा घोटाले का कुनबा और बोफोर्स में फंसा परिवार वोट चोरी का आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहा है। लेकिन जनता सब देख रही है। डबल इंजन की सरकार हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।”
चुनाव आयोग की रिपोर्ट: 93% से ज्यादा मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 जून तक दरभंगा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30,03,167 है।
-
इनमें से 27,70,886 फॉर्म बीएलओ के जरिए
-
28,966 फॉर्म ऑनलाइन
प्राप्त हुए।
कुल मिलाकर 27,99,852 यानी 93.22% मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। शेष 2,03,315 मतदाताओं से विभिन्न कारणों से फॉर्म नहीं मिल सके। दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि 1 सितंबर तय की गई है।





