आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के डांस वाले वायरल वीडियो पर प्रशांत किशोर (पीके) ने मंगलवार, 02 सितंबर को जमकर प्रतिक्रिया दी। पीके ने जमुई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं, जबकि राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर रात में घूमकर डांस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो दिखाता है कि बिहार के लोगों के बारे में इनकी क्या सोच है। पीके ने इसे बिहार के आम लोगों की समस्याओं से दूरी बनाए रखने के संकेत के रूप में पेश किया।
तेजस्वी यादव के बयानों पर पीके का तंज
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के पलायन और रोजगार पर दिए गए बयानों पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने सही ढंग से पढ़ाई की होती, तो उन्हें मेरी नकल करने की जरूरत नहीं पड़ती। पीके ने कहा, “मुझे खुशी है कि वो कम से कम सही नकल कर रहे हैं। पहले तो सिर्फ हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति होती थी, अब ये लोग कट्टा वाले, अपहरण और रंगदारी वाले नेता बन गए हैं।” उनके इस बयान से विपक्षी नेताओं पर तीखी आलोचना की झलक मिली।
जमुई में जनसभा और राजनीतिक टिप्पणियां
दरअसल, प्रशांत किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत मंगलवार को जमुई पहुंचे थे। श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन के मंच पर हुए गाली प्रकरण पर भी टिप्पणी की। पीके ने कहा, “राहुल और तेजस्वी मोदी को गाली देंगे, और जब मोदी जी आएंगे तो राहुल गांधी और लालू यादव को गाली देंगे।” उन्होंने इस घटना को राजनीतिक विवाद के बजाय आम लोगों की समस्याओं से ध्यान हटाने के प्रयास के रूप में देखा।
बिहार के बच्चों और बेरोजगारी पर जोर
प्रशांत किशोर ने बिहार में शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “इनमें से कोई यह नहीं बताएगा कि बिहार से बेरोजगारी कब दूर होगी, बिहार के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई कब होगी और बिहार से पलायन कब खत्म होगा।” पीके ने आगे कहा कि बिहार के लोगों की चिंता केवल राजनीतिक बयानबाजी और गाली-गलौज नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार के लोग इस बार अपने बच्चों को पड़ने वाले गाली-गलौज और थप्पड़ की चिंता करेंगे और यही उनकी आगामी राजनीतिक प्राथमिकता होनी चाहिए।





