मुजफ्फरपुर के सकरा में बुधवार को महागठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दिल्ली में छठ पूजा के लिए यमुना के पास तालाब बनाने को ‘नाटक’ करार देते हुए कहा कि मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। राहुल ने तंज कसा, “अगर लोग उन्हें भाषण छोड़कर स्टेज पर नाचने को कहें, तो वे डांस भी करने लगेंगे।”
राहुल ने आरोप लगाया कि यमुना नदी में गंदगी है, कोई नहाए तो बीमार पड़ जाए, लेकिन पीएम ने पाइप से पानी लाकर तालाब बनाया। उन्होंने कहा, “मोदी को यमुना की सफाई या लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं, सिर्फ वोट चाहिए। छठ को ड्रामा बना दिया गया।” तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए राहुल ने केंद्र और नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा।
राहुल का दावा मोदी और बीजेपी चुनाव चोरी में लगे
राहुल ने दावा किया कि मोदी और बीजेपी चुनाव चोरी में लगे हैं। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र-हरियाणा में चोरी की, बिहार में भी कोशिश करेंगे। एसआईआर (साइलेंट इलेक्शन रिगिंग) का यही मतलब है।” उन्होंने लोगों से डटकर वोट डालने की अपील की ताकि लोकतंत्र बचे।
संविधान की रक्षा पर राहुल का जोर
संविधान की रक्षा पर जोर देते हुए राहुल ने कहा कि मोदी और आरएसएस संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट छीनने वाले डॉ. अंबेडकर के संविधान का अपमान कर रहे हैं। आरएसएस से जुड़े लोगों को वीसी बनाया जा रहा है। राहुल ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस संविधान की रक्षा करेगी और इसे कोई खत्म नहीं कर सकता।





