पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 45 दिनों में दोनों नेताओं ने 15 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ, भ्रम और भय फैलाने का काम किया है। ऋतुराज ने इसे मीडिया के सामने झूठ फैलाने की रणनीति बताया और कहा कि अब बिहार में ऐसा नहीं चलेगा।
फ्री बिजली और जनता के अधिकार की बात
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इंडिया अलायन्स झूठ फैलाकर भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता के पास फ्री बिजली है और लोगों को उनके EPIC नंबर ऐप के माध्यम से चेक करने का अधिकार है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “लालटेन वाले झूठ के अंधकार में रहना पसंद करते हैं, लेकिन झूठ अब नहीं चलेगा।” उन्होंने बताया कि SIR की प्रक्रिया तकनीकी और पारदर्शी है और इसका किसी की नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है।
वोट बैंक और घुसपैठियों पर निशाना
ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे वोट बैंक बचाने की राजनीति कर रहे हैं और घुसपैठियों के वोट सुरक्षित करने के लिए भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल की चिंता डुप्लीकेट वोटरों और फेक एड्रेस, फेक परिवार सदस्य बनवाने जैसी प्रक्रियाओं के पकड़े जाने से है। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर से 22 लाख ऐसे वोटर ठीक किए जाएंगे, जो गलत तरीके से बनाए गए हैं।
चुनावी प्रक्रिया और सुरक्षा पर जोर
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि एक मताधिकार यात्रा के लिए राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं, लेकिन यह घुसपैठियों के वोट बचाने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के हर बूथ पर कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ काम करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रखकर किसी को वोट सुरक्षित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया से त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है और इससे बिहार में चुनावी प्रक्रिया और अधिक मजबूत होगी।





